
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों को जारी कर देगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके BSEB 10वीं रिजल्ट 2025 देख सकेंगे। परिणाम देखने से पहले अपने एडमिट कार्ड संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए, बोर्ड द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की उम्मीद है।
कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के एक अलग पेज खुल जाएगा जहां उन्हें मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
जानकारी दे दें कि इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी, जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 17 से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12.92 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 641847 लड़कियां और 650466 लड़के शामिल हैं। बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट 31 मार्च तक कभी भी जारी किए जा सकते हैं। वहीं, कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में कुल 158189 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया है।
पिछले साल कब जारी हुए थे परिणाम?
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम 23 मार्च 2024 को जारी किए थे। साल 2024 के इंटर रिजल्ट का कुल पास पर्सेंटाइल 87.21% था, वहीं, 12वीं साइंस रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा था। जबकि, कक्षा 10वीं के परिणाम 31 मार्च 2024 को जारी किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91% छात्रों को सफलता मिली थी।