जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPBPB की तरफ से रिजल्ट को कभी भी जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है कि रिजल्ट किस तारीख को जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होन के हाद उम्मीदवारों को उसे चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
कैसे कर सकेंगे चेक
नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधिक लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद परिणाम आपके सामने खुल जाएगा।
- फिर यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में इस चेक कर डाउनलोड करें और एक प्रिंटलआउट ले लें।
बता दें कि बोर्ड की तरफ से पहले ही 30 अक्टूबर को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है। यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की सुविधा 9 नवंबर तक उपलब्ध थी। बता दें कि इस परीक्षा को 5 दिनों में (23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024) आयोजित किया गया था। सक्षा परीक्षा दिवसों पर एग्जाम को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 45 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए यूपीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
ये भी पढ़ें-
UPPSC PCS में कैसे होता है सिलेक्शन? क्या है प्रोसस; जानें
यूपी में कैसे बन सकते हैं सरकारी शिक्षक? जानें
भारत के किस राज्य में गाय को दिया गया है राज्यमाता का दर्जा?