Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET Result 2024: कब जारी होगा यूजूसी नेट परीक्षा का परिणाम? क्या है लेटेस्ट अपडेट; जानें

UGC NET Result 2024: कब जारी होगा यूजूसी नेट परीक्षा का परिणाम? क्या है लेटेस्ट अपडेट; जानें

जिन उम्मीदवारों ने यूजूसी नेट परीक्षा दी थी, उन सभी को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे मे एनटीए द्वारा रिजल्ट को कभी भी जारी किया जा सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 22, 2024 16:16 IST
कब जारी होगा यूजीसी नेट का परिणाम - India TV Hindi
Image Source : FILE कब जारी होगा यूजीसी नेट का परिणाम

UGC NET Result 2024: जो कैंडिडेट्स यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी को अपने रिज्लट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से UGC NET 2024 का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। हालांकि, इस बात की भी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि नतीजे कब और किस समय जारी किए जाएंगे। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे पहले यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था। जिसके बाद उम्मीदवारों ने बढ़ी हुई तारीख के साथ 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज की थी। इसके बाद अब एनटीए यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key) और रिजल्ट (UGC NET Result) जल्द ही घोषित करेगा।  

कैसे करें चेक 

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले, यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर, 'UGC-NET Result 2024' वाले लिंकपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे विवरण निर्धारित जगह भरने होंगे।
  • सारी जानकारी तय जगह पर भर देने के बाद 'सब्मिट' बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास प्रिंटआउट रख लें।

यूजीसी नेट परीक्षा में हर प्रश्न 2 अंक का होता है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटते हैं। अगर आप कोई सवाल नहीं करते हैं या उसे रिव्यू के लिए छोड़ देते हैं, तो उसके लिए न कोई अंक मिलता है और न ही कटता है। यदि कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट पाया जाता है, तो उस प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- रेलवे में निकली RRB NTPC भर्ती में किस पद की सबसे ज्यादा सैलरी? 

NCERT की तीसरे क्लास की किताब पर हो रहे विवाद को लेकर बोले पूर्व सीएम कमलनाथ, कह दी ये बड़ी बात

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement