NEET UG 2024: जो कैंडिडेट्स नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी को अब आंसर-की का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही NEET UG 2024 की आंसर-की को जारी कर देगी। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाएगी। हालांकि, इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि आंसर-की को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा(NEET UG 2024) में शीमिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET UG 2024 आंसर-की को कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोड
जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "उत्तर कुंजी के लिए यहां क्लिक करें" या "उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।"
- फिर एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- इसके बाद NEET UG 2024 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट प्राप्त करें।
बता दें कि इस साल NEET UG 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए लगभग 24 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था।
NEET UG 2024- मार्किंग स्कीम
प्रत्येक सही आंसर के लिए, छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यदि प्रश्न छूट गया तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा। वहीं, एक से अधिक प्रतिक्रिया वाले प्रयासों के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
ये भी पढ़ें- School Reopen: झारखंड में इस तारीख से खुल रहे स्कूल, जारी हुआ आदेश
JEECUP 2024 के आवेदन में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानें क्या है लास्ट डेट