CTET 2023 Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE बहुत जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)2023 की आंसर-की को जारी कर देगा। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एख बार जारी होने के बाद उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बहुत बेसब्री से अपने सीटीईटी परीक्षा परिणामों का इंतजार है। रुझानों के मुताबिक उम्मीद है कि बोर्ड की तरफ से इस माह सितंबर तक आंसर-की के साथ फाइनल रिजल्ट को घोषित कर देगा। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नही है कि आंसर-की और रिजल्ट को कब जारी किया जाएगा। नए अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को 20 अगस्त 20223 के दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी 2023 उत्तर कुंजी'।
- फिर यह आपको नई विंडो पर ले जाएगा।
- इसके बाद अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य।
- अब सीटीईटी 2023 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आखिरी में सीटीईटी 2023 आंसर-की को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें: दुनिया की ऐसी जगह, जिसे लोग कहते हैं 'नर्क का द्वार'; आखिर क्या है इसकी वजह
कौन होता है Attorney General of India?