Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Winter Vacation: यूपी समेत इन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल, जानें यहां कंप्लीट डिटेल

Winter Vacation: यूपी समेत इन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल, जानें यहां कंप्लीट डिटेल

भारत के ज्यादातर भागों में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है। ऐसे में कई राज्यों में स्कलों को बंद कर दिया गया है। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी समेत इन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 01, 2025 18:38 IST, Updated : Jan 01, 2025 18:39 IST
विंटर वेकेशन (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : PEXELS विंटर वेकेशन (प्रतीकात्मक फोटो)

Winter Vacation: देश में अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का आलम है या यूं कहें कि ठंड का पारा हाई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विंटर वेकेशन का ऐलान हो चुका है। इसमें  उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और बिहार शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें स्कूलों को फिर कब से खोला जाएगा? दूसरी भाषा में कहें तो कब तक के लिए विंटर वेकेशन है। आइए इस खबर के माध्यम से हम इस जानकारी से अवगत होते हैं। नीचे बताए प्वाइंट्स के माध्यम से आप डिटेल देख सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश: कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के स्कूल पंद्रह दिनों के लिए बंद हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, राज्य में स्कूल 31 दिसंबर, 2024 से 15 दिनों के लिए बंद हैं। 15 जनवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे।
  • दिल्ली: दिल्ली के स्कूल 1 से 15 जनवरी तक 15 दिनों के लिए बंद हैं। 16 जनवरी को स्कूल फिर से खुलेंगे।
  • पंजाब: पंजाब में सरकार ने शीतलहर की स्थिति के कारण छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब, पंजाब के स्कूलों में 7 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। बता दें कि पहले यहां स्कूल 1 जनवरी को फिर से खुलने वाले थे।
  • राजस्थान: राजस्थान के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, कड़ाके की ठंड को देखते हुए इन छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। अभिभावकों और छात्रों को आधिकारिक अधिकारियों से जुड़े रहने की सलाह दी गई है।
  • हरियाणा: हरियाणा में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। झारखंड और मध्य प्रदेश: झारखंड में सरकारी स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे, जबकि मध्य प्रदेश में स्कूल 5 जनवरी को खुलेंगे। 
  • जम्मू और कश्मीर: जम्मू और कश्मीर में कक्षा 5 और 12 तक के स्कूल 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। 
  • बिहार: बिहार में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 25 से 31 दिसंबर के बीच बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 

CTET December 2024 आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए देना होगा इतना शुल्क

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement