![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। कैंडिडेट्स के इंतजार को राजस्थान बोर्ड द्वारा जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को कौन सी तारीख पर किस समय जारी किया जाएगा। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
जो उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी अपना परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक परिणाम पोर्टल rajresults.nic.in पर भी देख सकेंगे।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान बोर्ड(आरबीएसई) द्व्रारा कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से लकेर 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद कम से कम एक से दो महीने का समय बाकी प्रक्रिया के लिए चाहिए होता है।
कैसे कर सकेंगे चेक
एक बार जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद "10वीं या12वीं आरबीएसई परिणाम 2024" वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्धारित जगह पर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- रोल नंबर दर्ज करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- अब आरबीएसई 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आखिरी में इसे भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ के रूप में सहेजें।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पैनी निगाह को आधिकारिक वेबसाइट पर बनाएं रखें।
ये भी पढ़ें- भारत में किस राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी सबसे कम? जानें