NEET PG के काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। नीट पीजी का रिजल्ट 23 अगस्त को ही जारी हो चुका है, इसके बाद ही छात्र काउंसलिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को जानना है कि काउंसलिंग कब शुरू होगी? उम्मीदवार जान लें कि काउंसलिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही मिलेगी, ऐसे में वेबसाइट पर नजर बनाकर रखी जानी चाहिए।
NEET PG Counselling 2024 Schedule: कब शुरू होगी काउंसलिंग
बता दें कि AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होगी। काउंसलिंग शेड्यूल जब भी सामने आएगो तो उसमें सभी राउंड की तारीखें बताई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एमसीसी दिवाली की छुट्टियों के बाद नीट पीजी का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर सकता, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट में क्यों चल रही सुनवाई?
इसी बीच, नीट पीजी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए जहां 11 नवंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि 19 छात्रों ने कोर्ट में याचिका डालकर नीट पीजी के रिजल्ट में गड़बड़ी और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया। छात्र एनबीई के उस फैसले को चुनौती दे रहे हैं जिसमें उसने आंसर-की, पेपर और उम्मीदवारों की आंसर शीट जारी नहीं की गई थी।
कोर्ट की याचिका में रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप के साथ परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलावों पर भी सवाल उठाए गए हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी एग्जाम के 3 दिन पहले नीट पीजी एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने के एनबीई व केंद्र के फैसले पर सवाल खड़े किए है। इसी को लेकर कोर्ट में 11 नवंबर को सुनवाई होनी है, सुनवाई में मामले पर कोई फैसला आ सकता है।
ये भी पढ़ें:
JEE की तैयारी कर रहे छात्रों बदल गए टाई-ब्रेकिंग के नियम, यहां जानें एनटीए ने क्या किए बदलाव
जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, परिणाम से पहले कर लें तैयारी