CBSE Board Results 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब अपने नतीजों का इंतजार है। बोर्ड द्वारा उन सभी का इंतजार जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। नतीजों(CBSE Board 10th 12th Results 2024) को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE द्वारा अप्रैल के पहले वीक में परिणाम(CBSE Board 10th 12th Results 2024) को घोषित करने की संभावना है। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों को कब और किस समय पर जारी करेगा।
CBSE Board Results 2024: कैसे कर सकेंगे चेक
- घोषित होने के बाद छात्र-छात्रएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे को चेक व डाउनलड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर उम्मीदवार को लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि
- इतना करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
- आखिरी में इसे डाउनलोड करें, ध्यान से पढ़ें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी ले लें।
कब हुए थे एग्जाम
बता दें कि CBSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुईं थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को एक ही पाली में सुबह 10:30 से 1:30 तक आयोजित किया गया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 39 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
नाती या राक्षस! अपनी ही दादी को उतारा मौत के घाट, घटना को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा
भारत में आखिर कौन बनाता है EVM?