
अगर आपने CUET UG 2025 के लिए आवेदन किया है या करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। CUET UG 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर दिया जाएगा। ऐसे मे जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऐसा कर दें। वहीं, आवेदन के लिए भुगतान की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2025 है। अब सवाल आता है कि CUET UG 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो कब खुलेगी? चो चलिए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं।
करेक्शन विंडो
CUET UG 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 24 मार्च से खुलेगी। उम्मीदवार अपने आवेदन में 26 मार्च 2025 तक करेक्शन कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी, जबकि परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड रिलीज और अनंतिम उत्तर कुंजी के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद कैंडिडेट्स पहले खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउलोड कर लें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
जो उम्मीदवार CUET UG के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए या 2025 में उपस्थित होना चाहिए, वे CUET (UG) - 2025 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय/संस्थान/ संगठन के एज मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं।
ये भी पढ़ें- CUET PG 2025: 26 मार्च से 1 अप्रैल तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक