Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG 2024: कब और कहां से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड, क्या है क्वालीफाइंग क्राइटेरिया; जानें

NEET PG 2024: कब और कहां से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड, क्या है क्वालीफाइंग क्राइटेरिया; जानें

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से 23 अगस्त को नीट पीजी परिणाम को एक पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है। अब सवाल है कि स्कोरकार्ड कब जारी होंगे? इस जानकारी से उम्मीदवार नीचे खबर में अवगत हो सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 24, 2024 13:43 IST, Updated : Aug 24, 2024 13:44 IST
कब और कहां से डाउनलोड कर सकेंगे NEET PG 2024 के स्कोरकार्ड
Image Source : PIXABAY कब और कहां से डाउनलोड कर सकेंगे NEET PG 2024 के स्कोरकार्ड

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने बीते कल यानी 23 अगस्त को नीट पीजी परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट को एक पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट  natboard.edu.in पर जाकर अपने परिणाम को देख सकते हैं। 

NEET PG 2024: कब जारी होगा स्कोरकार्ड, कहां से कर सकेंगे डाउनलोड 

हालांकि, अभी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने लिए लिंक एक्टिव एक्टिव नहीं हुआ है। अब सवाल है कि नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड कब और कहां जारी होगा? तो बता दें कि जारी किए गए एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा के स्कोरकार्ड को 30 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा। एक आधिकारिक नोटिस में एनबीईएमएस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा अंकित उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जांच या पुनर्योग का कोई प्रावधान नहीं होगा।

NEET PG 2024: क्या है क्वालीफाइंग क्राइटेरिया

उम्मीदवार मिनिमम क्वालिफाइंग क्राइटेरिया को नीचे देखकर समझ सकते हैं। 

  • जनरल/EWS-  50th परसेंटाइल 
  • जनरल-PWBD- 45th परसेंटाइल
  • एससी/एसटी/ओबीसी(Including PWBD of SC/ST/OBC)- 40th परसेंटाइल 

कैसे चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाए 
  • इसके बाद NEET PG टैब पर जाएं
  • अब 'NEET PG परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद NEET PG 2024 परिणाम PDF स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • फिर अपना रोल नंबर खोजें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए NEET PG 2024 परिणाम की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या? एडमिशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

कितने पढ़े लिखे हैं Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल'?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement