Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? निकली है 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? निकली है 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी

राजस्थान में नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 27, 2024 14:34 IST, Updated : Oct 27, 2024 14:35 IST
राजस्थान में निकली स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती (सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE राजस्थान में निकली स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती (सांकेतिक फोटो)

अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न स्कूल लेक्चरर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को अभी शुरू नहीं किया गया है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी। 

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 2202 पदों को भरा जाएगा। इसमें- 

  • हिंदी: 350 पद
  • अंग्रेजी: 325 पद
  • संस्कृत: 64 पद
  • राजस्थानी: 7 पद
  • पंजाबी: 11 पद
  • उर्दू: 26 पद
  • इतिहास: 90 पद
  • राजनीति विज्ञान: 225 पद
  • भूगोल: 210 पद
  • अर्थशास्त्र: 35 पद
  • समाजशास्त्र: 16 पद
  • गृह विज्ञान: 16 पद
  • रसायन विज्ञान: 36 पद
  • भौतिकी: 147 पद
  • गणित: 153 पद
  • जीव विज्ञान: 67 पद
  • वाणिज्य: 340 पद
  • ड्राइंग: 35 पद
  • संगीत: 6 पद
  • शारीरिक शिक्षा: 37 पद
  • कोच: 6 पद

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो उत्तर पुस्तिका/उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में आयोग द्वारा स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाई जा सकती है। संबंधित सेवा नियमावली के नियम 28 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों की अनुशंसा राज्य सरकार/नियुक्ति प्राधिकारी को की जाएगी जो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम में परीक्षा का स्थान और माह निर्धारित करेंगे। परीक्षा की तिथि और स्थान की सूचना यथासमय दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि SC, ST श्रेणी और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

BSF और CRPF में क्या होता है अंतर? 

दिवाली और छठ पूजा के लिए दो अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन का ऐलान, देखें रूट और टाइमिंग से लेकर हर जरूरी डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail