Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Union Bank of India में निकली भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें

Union Bank of India में निकली भर्ती का क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? जानें

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर के जरिए हम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 28, 2024 23:39 IST, Updated : Oct 28, 2024 23:39 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्थानीय बैंक अधिकारी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1500 पदों को भरा जाएगा।

क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।  

रिक्ति विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 1500 पदों को भरा जाएगा। इसमें- 

  • आंध्र प्रदेश: 200 पद
  • असम: 50 पद
  • गुजरात: 200 पद
  • कर्नाटक: 300 पद
  • केरल: 100 पद
  • महाराष्ट्र: 50 पद
  • ओडिशा: 100 पद
  • तमिलनाडु: 200 पद
  • तेलंगाना: 200 पद
  • पश्चिम बंगाल: 100 पद

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में आवेदकों/पात्र उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एक ऑनलाइन परीक्षा, समूह चर्चा (यदि आयोजित की जाती है), आवेदन स्क्रीनिंग और/या पर्सनल इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं।

लिखित परीक्षा में 155 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिवव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे, ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें।

क्या है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क में रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट/यूपीआई का उपयोग करके किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 

दुनिया का ऐसा देश जहां नहीं है एक भी नदी, जानें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement