
IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। भारतीय वायु सेना ने IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार किसी कारणवश इसके लिए आवेदन करने से चूक गए थे वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार अब 2 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी। आइए इस खबर के माध्यम से इस सवाल को जानते हैं और हर साल के सैलरी स्ट्रक्चर को समझते हैं।
क्या है सैलरी स्ट्रक्चर?
चार वर्षों के सैलरी स्ट्रक्चर को उम्मीदवार नीचे से समझ सकते हैं।
- पहले साल में उम्मीदवारों का 30000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 21000 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- दूसरे साल में उम्मीदवारों का 33000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 23100 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- तीसरे साल में उम्मीदवारों का 36500 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 25550 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- चौथे साल में उम्मीदवारों का 40000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज होगा। इसमें कैंडिडेट्स को 28000 रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
- उक्त जानकारी आधिकारिक नोटफिकेशन के अनुसार है।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मदीवारों को अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें- RRB RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी, देखें यहां पूरा शेड्यूल