SSC MTS भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर चुके या करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है। नौकरी को लेकर कैंडिडेट्स के मन में पहला ख्याल सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस का आता है। तो आज हम इस खबर के जरिए यही जानें कि इस भर्ती का पे स्केल क्या है और सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब को।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
SSC MTS भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में दो सेशन वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) शामिल है। पहला सत्र और दूसरा सत्र। पहले सत्र में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सत्र-II में जाने की अनुमति दी जाएगी।
क्या है पे स्केल?
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसरा इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल 1 (7वें पे कमीशन) के तहत वेतन मिलेगा।
क्या है एलिजिबिलिटी?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी देख सकते हैं।
- एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा (या समकक्ष) उत्तीर्ण होना है।
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष और मेक्सिमम एज 25 वर्ष होनी चाहिए।
कैस करें अप्लाई
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और पूछे गए दस्तावेज़ जमा करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आखिरी में पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें सरकारी पदों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं।
ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? देखें दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
CSIR UGC NET परीक्षा 2024 में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?