Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UGC NET परीक्षा में कैसे होता है अंकन, जानें इसकी क्या है मार्किंग स्कीम

UGC NET परीक्षा में कैसे होता है अंकन, जानें इसकी क्या है मार्किंग स्कीम

हाल में हुई यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए और इसकी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आइए इस खबर के जरिए इसकी मार्किंग स्कीम को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 15, 2025 15:14 IST, Updated : Jan 15, 2025 15:15 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप भी हाल में हुई यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए हैं या इसकी तैयारी कर रहे हैं और अगले सेशन में शामिल होंगे, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद है। परीक्षा चाहे प्रतियोगी हो, प्रवेश के लिए हो या फिर कोई और, उम्मीदवार के मन में मार्किंग स्कीम को लेकर हलचल रहती ही है। तो ऐसे में क्या आप इस परीक्षा की मार्किंग स्कीम के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इस परीक्षा की मार्किंग के बारे में बताएंगे। तो आइए आवगत होते हैं इस जानकारी से।   

क्या है मार्किंग स्कीम? 

यूजीसी नेट परीक्षा की मार्किंग स्कीम कोई बहुत ज्यादा जटिल नहीं है। सबसे पहले हम बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। नेगेटिव मार्किंग को लेकर ही उम्मीदवारों के मन में सबसे ज्यादा प्रश्न उमड़ते हैं, लेकिन इस परीक्षा में किसी प्रक्रार की कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाते हैं। जानकारी दे दें कि इसके अलावा, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए भी कोई अंक नहीं काटा जाता।

परीक्षा का आयोजन

बता दें कि UGC NET  परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2। दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। जानकारी दे दें कि परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होती है। पेपर 1 सामान्य शिक्षण और शोध योग्यता पर केंद्रित होता है, जबकि पेपर 2 विषय-विशिष्ट होता है। 

बता दें कि हाल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब इस परीक्षा का आयोजन 21 और 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है। एजेंसी ने 15 जनवरी के दिन की परीक्षा को मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों के कारण स्थगित किया था।

ये भी पढ़ें- 

कितनी पढ़ी लिखी हैं बसपा सुप्रीमो मायावती?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement