Thursday, July 04, 2024
Advertisement

JEECUP का क्या है एग्जाम पैटर्न, 13 जून से शुरू है परीक्षा; एडमिट कार्ड जारी

जो उम्मीदवार JEECUP परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए इसके एग्जाम पैटर्न को जानना और समझना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित विषयों पर डिटेल्ड जानकारी पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 28, 2024 16:13 IST
JEECUP का क्या है एग्जाम पैटर्न- India TV Hindi
Image Source : PEXELS JEECUP का क्या है एग्जाम पैटर्न

जिन उम्मीदवारों ने JEECUP परीक्षा के लिए आवेदन किया था उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। JEECUP 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार  प्रवेश परीक्षा 13 जून से लेकर 20 जून तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्या है JEECUP का एग्जाम पैटर्न

  • JEECUP 2024 परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(CBT)। 
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple choice questions-MCQ) शामिल होंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। 
  • इस परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स से सवाल पूंछे जाएंगे। 
  • केमेस्ट्री और फिजिक्स से कुल 50 प्रश्न, वहीं गणित से 50 सवाल होंगे यानी परीक्षा में कुल सवाल 100 होंगे। 

क्या निगेटिव मार्किंग भी होती है

परीक्षा चाहे कोई सी भी हो, कैंडिडेट्स के मन में निगेटिव मार्किंग को लेकर सवाल रहता ही है। तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो निगेटिव मार्किंग होगी, जिसेक तहत 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे। 

कैसे डाउनलोड करें JEECUP Admit card

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज को हॉल टिकट लिंक पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परीक्षा केंद्र का पता, पाली का समय और परीक्षा तिथि का विवरण जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं? 

विदेश से पढ़ने के लिए ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी; किसी एक से भी कर ली पढ़ाई तो नौकरी पक्की
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement