अगर आप भी FMGE December 2024 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) कल 18 नवंबर को विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) के दिसंबर सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर परीक्षा के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
अगर परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़े तो वे सभी एनबीईएमएस से 7996165333 पर या आवेदक लॉगइन के माध्यम से सुलभ इसके हेल्पलाइन पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या है एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं।
- FMGE प्रश्न पत्र में कुल दो भाग हैं, भाग A और भाग B।
- प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार (MCQ) प्रकार के प्रारूप में है।
- FMGE परीक्षा में 300 प्रश्न हैं जो भाग A और भाग B के बीच समान रूप से वितरित किए जाते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
- प्रश्नों को हल करने के लिए आवंटित कुल समय 5 घंटे है।
- यह कुल समय दोनों पालियों के लिए 2 घंटे और 30 मिनट के रूप में समान रूप से विभाजित है।
- FMGE पास प्रमाणपत्र के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 300 में से 150 अंक प्राप्त करने होंगे।
कैसे करें अप्लाई
नीचे दिए गए चरणों के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद परीक्षाओं पर जाएं और फिर स्क्रीनिंग टेस्ट सेक्शन के तहत FMGE परीक्षाएं सिलेक्ट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार FMGE दिसंबर 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म जमा करें।
- आखिरी में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
RBI Assistant की कितनी सैलरी होती है? जानें
ये हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ