जिन उम्मीदवारों ने CAT 2024 के लिए अप्लाई किया है उन सभी के लिए एक खबर है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट लिंक को एक्टिव कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो CAT 2024 परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी IIM CAT की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट लिंक पा सकते हैं। बता दें कि CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
CAT 2024 परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी – पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगी। CAT 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
CAT 2024 एक संरचित पैटर्न का पालन करेगा जिसे तीन खंडों में डिवाइड किया गया है:
- मौखिक क्षमता और पठन समझ (VARC)
- डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR)
- क्वांटिटेटिव क्षमता (QA)
इस परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी, जिसमें प्रत्येक खंड को हल करने के लिए 40 मिनट आवंटित किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा के दौरान उम्मीदवार एक खंड से दूसरे खंड में नहीं जा सकते। जानकारी के लिए बता दें कि 66 प्रश्नों को तीन सेक्शन(मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR), और मात्रात्मक योग्यता (QA)) में डिवाइड किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे।
नकारात्मक अंकन
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA) प्रश्न होंगे। जबकि MCQ में नकारात्मक अंकन होता है, वहीं TITA प्रश्नों में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारत के भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा है।
ये भी पढ़ें-
UPPSC PCS में कैसे होता है सिलेक्शन? क्या है प्रोसस; जानें
यूपी में कैसे बन सकते हैं सरकारी शिक्षक? जानें
भारत के किस राज्य में गाय को दिया गया है राज्यमाता का दर्जा?