Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? 8000 से ज्यादा है वैकेंसी

SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? 8000 से ज्यादा है वैकेंसी

जो उम्मीदवार SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं उन सभी के लिए ये खबर फायदमेंद साबित होगी। इन पदों के लिए अप्लाई करने की योग्यता से अवगत होने के लिए उम्मीदवार नीचे खबर को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 29, 2024 11:05 IST, Updated : Jun 29, 2024 11:06 IST
SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता
Image Source : FILE SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता

SSC MTS & Havaldar Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC MTS और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ता के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता क्या है, ये जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम इस खबर के जरिए यही बताएंगे। 

अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता 

एज एलिजिबिलिटी 

  • SSC MTS और हवलदार{सीबीएन (राजस्व विभाग)} पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सीआईबीसी (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है। 
  • दोनों ही मामलों में, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एजुकेशन एलिजिबिलिटी 

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैस करें अप्लाई 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और पूछे गए दस्तावेज़ जमा करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आखिरी में पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई- //ssc.gov.in/

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं OM Birla? 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement