Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RBI Grade B भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी, कब से शुरू हो रहे आवेदन; जानें

RBI Grade B भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी, कब से शुरू हो रहे आवेदन; जानें

भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ग्रेड बी भर्ती के लिए आवेदनव करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। उम्मीदवार नीचे खबर में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि जरूरी विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 23, 2024 8:28 IST, Updated : Jul 23, 2024 8:28 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रुप बी अधिकारियों के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया है। विस्तृत भर्ती अधिसूचना संचार विभाग (DoC) द्वारा RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी की जाएगी। अधिसूचना में उम्मीदवार के पंजीकरण, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी जैसे विवरण शामिल होंगे। 

कब शुरू हो रहे आवेदन 

शॉर्ट नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 25 जुलाई को सक्रिय हो जाएगी और उम्मीदवार 27 जुलाई से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जनरल, DEPR (आर्थिक और अनुसंधान नीति विभाग), और DSIM (सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग) सहित तीन विभागों में 94 रिक्तियों को भरना है।

क्या है एलिजिबिलिटी?

शैक्षिक योग्यता:

  • अधिकारी ग्रेड बी सामान्य: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी।
  • अधिकारी ग्रेड बी डीईपीआर: अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री या वित्त/पीजीडीएम/एमबीए में मास्टर डिग्री।
  • अधिकारी ग्रेड बी डीएसआईएम: सभी सेमेस्टर/वर्ष में 55 अंकों के साथ सांख्यिकी/गणित में मास्टर डिग्री।

आयु सीमा -

  • उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी)

कैसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइटपर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है-  rbi.org 
  • इसके बाद उम्मीदवार 'करियर' सेक्शन में जाएं
  • फिर 'RBI ग्रेड बी भर्ती 2024 अधिसूचना' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद सभी विवरण देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सेव कर लें

कितना है आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें- ITBP में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी; जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

उत्तर प्रदेश में एक सरकारी प्राइमरी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement