Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET MDS 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें एलिजिबिलिटी

NEET MDS 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें एलिजिबिलिटी

NEET MDS 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते कल से शुरू हो गई है। उम्मीदवार नीचे खबर में इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 19, 2025 11:05 IST, Updated : Feb 19, 2025 11:05 IST
नीट एमडीएस 2025 की एलिजिबिलिटी
Image Source : PIXABAY नीट एमडीएस 2025 की एलिजिबिलिटी

NEET MDS 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बीते कल यानी 18 फरवरी को नीट एमडीएस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की क्या योग्यता है या क्या एलिजबिलिटी है? अगर आप इस प्रश्न के उत्तर को नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम इस सवाल का जवाब जानते हैं। 

NEET MDS 2025: अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी?

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार नीट एमडीएस 2025 के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भारतीय यूनिवर्सिटी या संस्थान से मान्यता प्राप्त बैचलर इन डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए, राज्य डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए, और उनके पास प्रोविजनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
  • इसके अलावा, कैंडिडेट्स को किसी स्वीकृत या मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
  • जो कैंडिडेट्स वर्तमान में अपनी 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप या व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं और 31 मार्च, 2025 तक समाप्त होने की उम्मीद है, वे सभी भी अप्लाई करने के लिए एलिजिबिल हैं।

क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?

इच्छुक कैंडिडेट्स नीट एमडीएस 2025 के लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।

कब खुलेगी करेक्शन विंडो

जानकारी दे दें कि NEET MDS 2025 के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 14 मार्च को खुलेगी जो 17 मार्च 2025 को बंद हो जाएगी। 

आवेदन करने के लिए क्या है शुल्क?

  • सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार: 3500/- रुपये 
  • एससी, एसटी और दिव्यांग आवेदक: 2500/- रुपये 

ये भी पढ़ें- 

 

कितने पढ़े लिखे हैं ज्ञानेश कुमार?

पहले हुई पीएम मोदी से एलन मस्क की मीटिंग, अब टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement