Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CISF Constable भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? आज से शुरू हो रहे आवेदन

CISF Constable भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? आज से शुरू हो रहे आवेदन

जिन उम्मीदवारों को फोर्स में नौकरी की तलाश है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। आज से CISF Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या योग्यता है? आज इस खबर जरिए हम यही जानेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 31, 2024 12:17 IST
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती

CISF Constable Recruitment 2024: अगर  आप भी फोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और इसकी तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी CIS, आज यानी 31 अगस्त से  1100 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू करेगा। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। 

CISF Constable Recruitment 2024: क्या है लास्ट डेट

जानकारी दे दें कि CISF Constable भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

CISF Constable Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन 

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार CISF Constable भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर खुद को पंजीकृत करें। 
  • पंजीकरण करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • इतना करने के बाद आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें। 

CISF Constable Recruitment 2024: क्या है एलिजिबिलिटी?

CISF Constable भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) शामिल हैं। PET/PST पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की समीक्षा की जाएगी। PET/PST/DV पास करने वालों को लिखित परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो OMR/कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी, जिसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- SSC Selection Post Phase 12 Result: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 का परिणाम जारी, अब आगे क्या

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement