
AIIMS NORCET 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (AIIMS NORCET 8) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन विंडो आज यानी 17 मार्च को बंद कर देगा। जिन पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है और करने के इच्छा रखते हैं वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
AIIMS NORCET 2025: कैसे करे आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित पर क्लिक करना होगा।
इतना करने के बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउटल ले लें।
क्या है आवेदन शुल्क?
AIIMS NORCET 2025 के लिए आवदेन करने वाले OBC उम्मीदावरों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹3,000 तथा SC, ST, EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹2,400 का भुगतान करना होगा। वहीं, विकलांग व्यक्तियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए क्या है एज लिमिट?
इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो कैंडिडेट्स की एज 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कल से होंगे शुरू, 19000 से ज्यादा है वैकेंसी; पढ़ लें डिटेल