
अगर आप हरियाणा में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से आज यानी 15 मार्च 2025 को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है और अभी तक किसी कारणवश नहीं कर पाएं हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के जरिए 2400 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरें।
- अपने आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने की योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय(जिसके लिए अप्लाई करना हो) में मास्टर्स की डिग्री(मिनिमम 55 प्रतिशत अंक के साथ) होनी चाहिए। साथ ही नेट परीक्षा पास होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 21 वर्ष और मेक्सिमम एज 42 वर्ष होनी चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कैसे होगी चयन
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब बहुत करीब, जल्द कर दें अप्लाई