
अगर आपने भी NEET MDS 2025 के लिए आवेदन किया है और उसमें सुधार करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने आज यानी 14 मार्च 2025 को NEET MDS 2025 के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है। जिन उम्मीदवारों को अपने NEET MDS 2025 एप्लीकेशन फॉर्न में संपादन करना हो वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर natboard.edu.in जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार अपने आवेदन में 17 मार्च 2025 तक करेक्शन कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है।
NEET MDS 2025 के आवेदन में क्या कर सकते हैं एडिट?
उम्मीदवार अपने फॉर्म में नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोड़कर कोई भी जानकारी/दस्तावेज को संपादित कर सकते हैं। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार संपादित किया जा सकता है। अंतिम सबमिट की गई जानकारी रिकॉर्ड में सहेजी जाएगी।
NEET MDS 2025 के आवेदन में कैसे करें सुधार
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने नीट एमडीएस 2025 के फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स सबमिट पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवारों के सामने उनका आवेदन प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र की जांच करें और परिवर्तन करें।
- यदि आवश्यक हो तो शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
जानकारी दे दें कि अंतिम संपादन विंडो 27 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च 2025 को बंद होगी। NEET MDS 2025 एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा और परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।