
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड यानी WBJEEB ने राज्य शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त, प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों(टेंटेटिव) की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने टेंटेटिव शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in/wbjee पर जाकर शेड्यूल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदावरों को टेंटेटिव शेड्यूल ऑफ एग्जाम 2025 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
इतना करते ही आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा।
अब स्क्रीन पर आपके सामने टेंटेटिव शेड्यूल होगा।
उम्मीदवार अब शेड्यूल को चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
बोर्ड पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEEB), प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा (PUBDET), प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय मास्टर डिग्री प्रवेश परीक्षा (PUMDET), नर्सिंग, पैरामेडिकल और संबद्ध विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईएनपीएएस यूजी), पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश पार्श्व इंजीनियरिंग परीक्षा (जेईएलईटी) सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
WBJEE परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए विभिन्न UG इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। PUBDET और PUMDET परीक्षा विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। JELET परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और फार्मेसी पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के लिए पार्श्व प्रवेश प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (WB JEECA) के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त परीक्षा मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
ये भी पढ़ें- मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स
UP पुलिस में कांस्टेबल की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है? पढ़ लें यहां डिटेल