WB NEET UG 2023 Counselling: वेस्ट बंगाल नीट यूजी काउंसलिंग राउंड फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से आज नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए पहले दौर की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर लिस्ट देख सकेंगे।
शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार को 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क और बांड के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट- wbmcc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद 'यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग' वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यह आपको यूजी मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग राउंड 1 मेरिट सूची में ले जाएगा।
- इसके बाद अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि काउंसलिंग के तीन और राउंड होंगे। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होंगे और 15 अगस्त की शाम 4 बजे समाप्त होंगे। आवेदन विंडो 15 अगस्त की आधी रात को बंद हो जाएगी। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 16 अगस्त को सुबह 11 बजे से 17 अगस्त को शाम 4 बजे तक की जाएगी।
ये भी पढे़ं: Sarkari Naukri: जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क समेत कई पदों पर निकली यहां बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई