बिहार के पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना अब खत्म हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने साफ किया कि इस वर्ष परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस बीच खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों को लेकर बिहार पुलिस का बयान सामने आया है। बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया है।
बिहार पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह(खान सर) बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ऑफिस के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।
'बेबुनियाद आरोप, खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया'
सचिवालय-1 की उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनु कुमारी ने कहा, "पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल-'खान ग्लोबल स्टडीज' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बेबुनियाद आरोप है खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े लोग आज सुबह से ही विभिन्न पोस्ट के माध्यम से खान सर की रिहाई की मांग कर रहे हैं।"
'खान सर को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया'
पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग थाने आए थे। एसडीपीओ ने कहा, "खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने गर्दनीबाग थाने से अनुरोध किया कि उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास उनके वाहन तक छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया, जहां उनकी अपनी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।"
बता दें कि खान सर ने पटना में आंदोलनकारी बीपीएससी कैंडिडेट्स के ऊपर लाठीचार्ज होने के बाद उनका खुलकर समर्थन किया था। (Input With PTI)
ये भी पढ़ें- BSEB ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर, देखें यहां डिटेल्स
Bihar Board 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, किस दिन कौन सी परीक्षा? देखें पूरी डिटेल