Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अगर करना चाहते हैं फ्री में NEET और JEE Main की कोचिंग तो यहां करें आवेदन, मिलेंगे 24 हजार रुपये भी

अगर करना चाहते हैं फ्री में NEET और JEE Main की कोचिंग तो यहां करें आवेदन, मिलेंगे 24 हजार रुपये भी

फ्री में NEET और JEE Main की करनी है कोचिंग तो ये खबर आपके की है। कोचिंग के साथ ही आपको 24000 रुपये भी दिए जाएंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: November 01, 2024 16:12 IST
फ्री में NEET और JEE Main की कोचिंग- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK फ्री में NEET और JEE Main की कोचिंग

नीट व जेईई मेन करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप भी जानते हैं कि नीट व जेईई मेन की तैयारी करने में समय के साथ-साथ काफी पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप फ्री में इन दोनों की तैयारी कर सकते हैं। दरअसल, बिहार बोर्ड ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट और इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट जेईई मेन की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग देनी शुरू कर दी है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Related Stories

कहां करना है आवेदन?

ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे बिहार बोर्ड बीएसईबी सुपर 50 के लिए coaching.biharboardonline.com पर जाकर 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें कोचिंग उन्हें ही करने को मिलेगी जो जेईई मेन 2027 और नीट 2027 देना चाहते है।

लगेगी आवेदन फीस

इस फ्री कोचिंग में आवेदन के लिए छात्र को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए ऑनलाइन देना होगा, जो डेबिट कार्ड के माध्यम से, यूपीआई के माध्यम से, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से दिया जा सकता है।

चयन के बाद इन स्कूलों में चलेंगे कोचिंग

  • पटना का राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर
  • छपरा का विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक
  • मुजफ्फरपुर  का बीबी कालेजिएट मोतीझील
  • सहरसा का जिला स्कूल समाहरणालय रोड
  • दरभंगा का जिला स्कूल लहेरियासराय
  • भागलपुर का जगलाल उच्च विद्यालय
  • पूर्णिया का जिला स्कूल, भट्टा बाजार
  • गया का हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल
  • मुंगेर का जिला स्कूल छोटी केलावाड़ी

जानें इस कोचिंग की खास बातें

  • इस बिहार बोर्ड की फ्री नॉन रेजिडेंशियल कोचिंग में एक्सपीरिएंस जेईई व नीट कोचिंग टीचर पढ़ाएंगे।
  • सेलेक्ट हुए छात्र को हर माह 1000 रुपये की स्कॉलरशिप पूरी कोर्स की अवधि तक मिलेगी यानी 2 साल की कोचिंग के दौरान कुल 24,000 रुपये मिलेंगे।
  • नीट व जेईई मेन की तैयारी के लिए फ्री स्टडी मैटेरियल भी दी जाएगी।
  • साथ ही सभी क्लासरूम एसी और डिजिटल बोर्ड वाले होंगे।
  • प्रतिदिन की क्लास के अलावा डाउट क्लियर करने की क्लास अलग से आोयजित होगी।
  • 50-50 छात्रों का अलग-अलग बैच होगा।
  • दिए गए जिले के स्कूलों में स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जेईई नीट की कोचिंग होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement