Highlights
- खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) में चेयरमैन रहे विनय
- यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की
- करियर की शुरुआत 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप के साथ की
Vinai Saxena Education: दिल्ली को अपना नया उप-राज्यपाल मिल चुका है। विनय सक्सेना इस पद पर नियुक्त किए गए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि उन्होंने कहां तक शिक्षा पाई है और वो किन पदों पर काम कर चुके हैं।
दिल्ली का एलजी बनने से पहले विनय सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) में चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे। वह पद्म अवॉर्ड्स के पैनल में भी सेवाएं दे चुके हैं।
कानपुर यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
23 मार्च 1958 को जन्मे विनय ने यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप के साथ एक असिस्टेंट ऑफिसर के रूप में की थी। इसके बाद वह सीईओ और डायरेक्टर के पद तक पहुंचे।
सक्सेना ने 1991 में एक एनजीओ नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज (NCCL) की स्थापना की थी। इस एनजीओ ने मेधा पाटकर के प्रसिद्ध नर्मदा बचाओ आंदोलन (NBA) के विरोध में आवाज उठाई थी।
अक्टूबर 2015 में वह खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के अध्यक्ष बनाए गए। इसके बाद उन्होंने खादी के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए।