Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. उत्तराखंड सरकार का फैसला, एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

उत्तराखंड सरकार का फैसला, एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

उत्तराखंड सरकार ने एक मार्च से कॉलेज और विश्वविद्यालय को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से संबंधित अधिकारियों, विभागों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 24, 2021 17:17 IST
उत्तराखंड सरकार का फैसला, एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तराखंड सरकार का फैसला, एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक मार्च से कॉलेज और विश्वविद्यालय को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से संबंधित अधिकारियों, विभागों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की घोषणा करने के साथ ही इनके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था लेकिन अब जैसे-जैसे देश वापस पटरी पर लौट रहा है और कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान आगे बढ़ रहा है, विभिन्न राज्य सरकारें कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी फिर से खोलना शुरू कर रही हैं। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड में यह फैसला लिया गया है।

क्या हैं दिशा निर्देश?

एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

Image Source : INDIATV
एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

देश में कोरोना के 13742 नए केस मिले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई। इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से पिछले 24 घंटे में 104 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर  1,56,567 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,26,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 23 फरवरी तक 21,30,36,275 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,05,844 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 104 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 51, केरल के 14 और पंजाब के 10 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,56,567 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,857, तमिलनाडु के 12,472, कर्नाटक के 12,303, दिल्ली के 10,903, पश्चिम बंगाल के 10,253, उत्तर प्रदेश के 8,718 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग थे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement