Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो छात्र-छात्राएं इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov पर जाकर एग्जाम डेटशीट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttarakhand Board Exam 2025: कब से शुरू हो रहीं परीक्षाएं
जारी की गई डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं 21 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी और 11 मार्च, 2025 तक चलेंगी। बीते शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की। बैठक में बताया गया कि इस बार बोर्ड एग्जाम्स के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित यानी कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल कुल 223403 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 10वीं के 113690 स्टूडेंट्स और 12वीं के 109713 स्टूडेंट्स हैं।
Uttarakhand Board Exam 2025: कैसे करें चेक व डाउनलोड
नीचे बताए स्टेप्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करते ही उम्मीदावरों के सामने पीडीएफ फॉर्म डेटशीट खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार डेटशीट का एक प्रिंट आउट ले लें।