Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP Board 2023: यूपी बोर्ड ने 30 साल बाद बनाया रिकॉर्ड! पहली बार किया ये कारनामा

UP Board 2023: यूपी बोर्ड ने 30 साल बाद बनाया रिकॉर्ड! पहली बार किया ये कारनामा

यूपी बोर्ड की परीक्षा शनिवार को नकलविहीन व सकुशल संपन्न हो गई है। अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें परीक्षा खत्म होने की साथ ही बोर्ड ने एक रिकार्ड भी बनाया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 05, 2023 11:59 IST, Updated : Mar 05, 2023 11:59 IST
UP Board
Image Source : FILE यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड की परीक्षा शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। यूपी बोर्ड ने 30 साल बाद नकलविहीन और पेपरलीक या मॉस कॉपी के बिना इस परीक्षा को संपन्न कराया है। यही कारण भी है कि इस साल परीक्षा समाप्त होने के बाद दोबारा परीक्षा भी नहीं करानी पड़ी है। योगी के कड़े निर्देश और अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण यह मुमकिन हो सका है। पेपरलीक न हो इसलिए अधिकारियों ने देर रात तक स्ट्रांग की छापेमारी करते रहे हैं। बोर्ड और शासन ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे। बोर्ड परीक्षा के दौरान कई मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। बोर्ड ने कॉपियां चेक करने के लिए राज्य में सेंटर भी चुन लिए हैं। साथ ही जल्द ही बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का भी ऐलान करेगी।

पहली बार इतना सेफ रखा गया पेपर 

पहली बार क्वेचन पेपर को 4 लेयर वाले एक सील लिफाफे में रखा गया था, जिस कारण पेपर लीक होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इतनी कड़ी निगरानी के कारण हाई स्कूल और इंटर के 5885745 रजिस्टर्ड छात्रों में से 431571 छात्रों ने एग्जाम छोड़ दिए। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी। बोर्ड की सख्ती के कारण  133 सॉल्वर पकडे़ गए हैं इन सभी को जेल भेजा जा चुका है।

कब आएंगे रिजल्ट?

परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार हैं बता दें कि बोर्ड ने रिजल्ट की तैयारी भी शुरू कर दी है। कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से बोर्ड शुरू कर देगा। इसके लिए बोर्ड ने 257 केंद्रों को चुना है। कॉपी जांचने से पहले परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों को ऑडियो एवं वीडियो के जरिए क्षेत्रीय कार्यालय में ट्रेनिंग कराई जाएगी। बता दें कि यह पहली बार है जब इस तरह की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement