Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC IES, ISS 2024 की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू, देखें यहां पूरा एग्जाम शेड्यूल

UPSC IES, ISS 2024 की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू, देखें यहां पूरा एग्जाम शेड्यूल

यूपीएससी आईएस, आईएसएस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है उन सभी के लए एक खबर है। यूपीएससी आईएस, आईएसएस की परीक्षा इस तारीख से शुरू हो रही है। उम्मीदवार नीचे खबर में पूरा शेड्यूल पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: May 22, 2024 10:50 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC IES, ISS 2024: जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईएस, आईएसएस के लिए अप्लाई किया है वे सभी इधर ध्यान दें। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा(IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा(ISS) परीक्षा 2024 के एग्जाम डेट्स को घोषित कर दिया है। एग्जाम शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षण के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी आईईएस 2024 और यूपीएससी आईएसएस 2024 परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

कब से हैं एग्जाम 

जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 21 जून से लेकर 23 जून तक विभिन्न विषयों के लिए कई पालियों में आयोजित की जाएगी। 

UPSC IES, ISS 2024: एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। भाग 1 कुल 1,000 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जबकि भाग 2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए 200 अंकों की मौखिक परीक्षा(Viva) होगी।

UPSC IES, ISS 2024: पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • भारतीय आर्थिक सेवा- अर्थशास्त्र/अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र/अर्थमिति में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • भारतीय सांख्यिकी सेवा: सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में से एक विषय के साथ ग्रेजुएट की डिग्री या सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में मास्टर डिग्री।
  • आयु सीमा - उम्मीदवार की मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष(1 अगस्त 2024 तक) होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
  • संबंधित विषय में उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर विजिट कर सकते हैं। 

UPSC IES, ISS 2024: कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब परीक्षा कार्यक्रम को चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बटा है

डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटा कोर्स कौन सा है? 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement