Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानें कब है परीक्षा

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानें कब है परीक्षा

जिन कैंडिडेट्स ने UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से EPFO पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 29, 2024 20:12 IST
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित- India TV Hindi
Image Source : FILE UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2024 की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तिथि को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि को चेकर कर सकते हैं। 

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार UPSC EPFO ​​पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से EPFO ​​पर्सनल असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। 

30 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा प्रवेश 

जानकारी दे दें कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट (1½ घंटा) पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। भर्ती परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी सुबह 09.00 बजे परीक्षा सेंटर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए परीक्षा हॉल में अपने ई-एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) लाना अनिवार्य है। ई-एडमिट कार्ड के नहीं होने पर उन्हें परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 323 ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस 

यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा के पाठ्यक्रम में अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और तर्क और कंप्यूटर योग्यता शामिल है। भर्ती परीक्षा 300 अंकों की होती है और उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अनिवार्य लेकिन योग्यता कौशल परीक्षण के लिए चुना जाएगा। अंतिम चयन भर्ती परीक्षा में योग्यता के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें- 

भीषण गर्मी को देखते हुए इस राज्य की बदली स्कूल टाइमिंग, जानें अब क्या है नया टाइम टेबल

Bihar में पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, PET के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement