Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC combined जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, देखें डिटेल

UPSC combined जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, देखें डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू या पर्सनलिटी टेस्ट का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 13, 2024 14:58 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

यूपीएससी की आधिकारिक सूचना में लिखा है, "आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2024 के लिखित योग्य उम्मीदवारों के टेस्ट (साक्षात्कार) 9 दिसंबर, 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आवंटित व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथि और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा।"

यात्रा भत्ता 

आयोग साक्षात्कार/पीटी बोर्ड में भाग लेने के लिए बाहरी उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता भी प्रतिपूर्ति करेगा। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा। यदि उम्मीदवार पूरक नियमों के पैरा 132 के अनुसार किसी भी वर्ग की परवाह किए बिना रेल द्वारा अपनी यात्रा करते हैं तो उन्हें द्वितीय/स्लीपर श्रेणी (मेल एक्सप्रेस) का ट्रेन किराया प्रतिपूर्ति किया जाएगा।

उम्मीदवारों को ट्रेन यात्रा के मामले में टिकट (आने-जाने की यात्रा) की हार्ड कॉपी/प्रिंट आउट के साथ निर्धारित टी.ए. दावा फॉर्म को विधिवत रूप से दो प्रतियों में भरकर जमा करना होगा। (टी.ए. दावा फॉर्म यूपीएससी वेबसाइट के फॉर्म और डाउनलोड अनुभाग में उपलब्ध हैं।

कैसे करें चेक व डाउनलोड 

नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार इंटरव्यू शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधत लिंक पर क्लिक करें। 
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें शेड्यूल को चेक कर सकेंगे। 
  • आखिरी में शेड्यूल को डाउनलोड कर लें। 

आयोग ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अपनी यात्रा व्यवस्था करते समय ऊपर बताई गई शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। गौरतलब है कि यूपीएससी ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2024 के परिणाम 14 अगस्त को घोषित किए थे। मुख्य परीक्षा 22 और 23 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। जबकि प्रारंभिक परीक्षाएं 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थीं।

ये भी पढ़ें- 

भारत के किस राज्य में गाय को दिया गया है राज्यमाता का दर्जा?

यूपी में कैसे बन सकते हैं सरकारी शिक्षक? जानें

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement