अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को 25 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा।
कितने और किन पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 109 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-
- रजिस्ट्रार: 04 पद
- सहायक आर्किटेक्ट: 07 पद
- रीडर (आयुर्वेद): 36 पद
- प्रोफेसर (आचार्य): 19 पद
- प्रोफेसर, संस्कृत: 05 पद
- इंस्पेक्टर- सरकारी कार्यालय: 02 पद
- रीडर (उपाचार्य): 32 पद
- प्रोफेसर (आचार्य): 03 पद
- प्रोफेसर अरबी: 01 पद
शैक्षिक योग्यता
- रजिस्ट्रार - स्नातक की डिग्री या समकक्ष
- सहायक वास्तुकार: विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई वास्तुकला में स्नातक(यूजी) की डिग्री
- रीडर (आयुर्वेद): संबंधित विषय में सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के रूप में चार साल के शिक्षण अनुभव के साथ होम्योपैथी में स्नातकोत्तर(पीजी) योग्यता
- इंस्पेक्टर-राजकीय कार्यालय: विश्वविद्यालय से स्नातक(यूजी) की डिग्री
- प्रोफेसर (आयुर्वेद): विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में पांच पंचवर्षीय डिग्री, या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड या संकाय से पांच पंचवर्षीय डिग्री।
- व्याख्याता (अरबी): अरबी में स्नातकोत्तर(पीजी) डिग्री
चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? जानें
देश की इन टॉप 7 नौकरियों में है पैसा ही पैसा! एक भी कर ली तो बन जाएगी लाइफ