Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPPSC PCS में पूछा गया 'कैसे बनाएंगे पंक्चर', प्री एग्जाम में उलझे उम्मीदवार

UPPSC PCS में पूछा गया 'कैसे बनाएंगे पंक्चर', प्री एग्जाम में उलझे उम्मीदवार

UPPSC PCS की प्रीलिम्स परीक्षा में इस बार बड़ा ही हैरान कर देने वाला सवाल पूछा गया, जिसकी चर्चा काफी जोरों से सोशल मीडिया पर हो रही है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 23, 2024 13:00 IST, Updated : Dec 23, 2024 13:00 IST
UPPSC PCS Exam
Image Source : PTI/X UPPSC PCS Exam

बीते दिन यूपीपीएससी पीएसीएस की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान पेपर में एक सवाल पूछा गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। साथ ही आयोग के सवालों को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा देने गए उम्मीदवारों से एक सवाल पूछा कि साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक कैसे करें। आयोग ने इसके लिए 4 ऑप्शन भी दिए। इसके बाद से लोग आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।

आयोग ने पेपर में 45वें नंबर के सवाल में पूछा कि

साइकिल ट्यूब में पंक्चर को ठीक करने के लिए सही क्रम चुनें, इसके लिए 4 ऑप्शन दिए

1. सामग्री के सूखने तक इंतजार करें।
2. टायर और ट्यूब को निकालें और चेक करने के लिए पानी में डूबोएं।
3. टायर-ट्यूब को ठीक करें।
4. उस स्थान को मार्क करें और पंक्चर ठीक करने वाली सामग्री लगाएं।

इसके लिए 4 अलग-अलग विकल्प दिए गए और सही क्रम में चुनने को कहा था।
(a.) 1,3,2,4
(b.) 2,3,1,4
(c.) 4,3,2,1
(d.) 2,4,1,3

50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा

इसी सवाल को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच रखा है। इधर आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने परीक्षा छोड़ी है। जानकारी दे दें कि यूपीपीएससी ने लखनऊ में 64 एग्जाम सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए थे। लखनऊ के 64 एग्जाम सेंटर परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए कुल  28413 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे लेकिन पहली पाली में 15103 उम्मीदवार नहीं पहुंचे जबकि दूसरे पाली में 15305 छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल 30408 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान आइरिश स्कैनिंग के जरिए की गई और एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के पहले पेपर में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के सवालों ने उम्मीदवारों को खूब परेशान किया, जबकि सीसैट की पेपर काफी आसान रहा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement