UPPSC PCS Prelims exam: समूचे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्रों पर आज UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पहली पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी शुरू हो गई है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 1331 परीक्षा केंद्रों पर UPPSC PCS प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में सुचिता व पारदर्शिता को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है और कड़े व पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र को डिजिटल लॉकर के जरिए पहुंचाए गया है।
- इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के माध्यम से परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।
- एग्जाम के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है।
- एग्जाम में CCTV कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी(AI Technology) का भी प्रयोग किया जा रहा है।
- आज हो रही परीक्षा को लेकर AI आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
- एग्जाम सेंटर के 200 मीटर के दायरे तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है।
- सभी एग्जाम सेंटर्स में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।
- स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल(Flying squad)भी एग्जाम की निगरानी करेगा।
जरूरी इंस्ट्रक्शंस
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे बताई गईं जरूरी बातों पर नजर डाल सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। एंट्री गेट को निर्धारित परीक्षा समय से 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
- उम्मीदवार अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर जाएं, किसी भी अभ्यर्थी को तब तक परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जब तक उसके पास प्रवेश पत्र न हो।
- अभ्यर्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका/पुस्तकों के कवर पर दिए गए स्थान के अलावा कहीं भी अपना रोल नंबर नहीं लिखना चाहिए अन्यथा उनके अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना नाम भी कहीं नहीं लिखना चाहिए अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड के साथ वे दो फोटो के साथ अपनी ID और उसकी एक फोटोकॉपी साथ लाएं।
ये भी पढ़ें- IAF Agniveervayu भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? समझें यहां पूरी चयन प्रक्रिया; इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन