Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी के इन टॉप 10 कॉलेजों से कर ली इंजीनियरिंग, तो समझो नौकरी की पूरी गारंटी

यूपी के इन टॉप 10 कॉलेजों से कर ली इंजीनियरिंग, तो समझो नौकरी की पूरी गारंटी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंनफोरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 40.53 नंबरों के साथ 93वीं रैंक हासिल हुई है।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Nov 20, 2022 11:02 IST, Updated : Nov 20, 2022 11:02 IST
UP top 10 Engineering colleges
Image Source : PIXABAY यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत में इंजीनियरिंग को लेकर एक अलग तरह का क्रेज है। 12वीं पास करने वाले ज्यादातर साइंस स्ट्रीम के छात्र इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोचते हैं और किसी ना किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं। हालांकि, ऐसा करके कई बार वह अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर लेते हैं, क्योंकि कहीं से भी बीटेक कर लेने से आपको नौकरी नहीं मिलती। इसलिए अपने एडमिशन के समय सही कॉलेज का चयन करना बेहद जरूरी है। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां से बीटेक करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी निश्चित ही मिल जाएगी।

एमईटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

एमईटी यूनिवर्सिटी, नोएडा को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 57.73 नंबरों के साथ 25वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि एमईटी यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 2005 में की गई थी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 54.7 नंबरों के साथ 37वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि AMU एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, जिसकी मूल रूप से सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में स्थापना की थी।

एमएनएनआईटी, प्रयागराज

मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 51.17 नंबरों के साथ 47वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1961 में की गई थी।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, प्रयागराज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंनफोरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 40.53 नंबरों के साथ 93वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंनफोरमेशन टेक्नोलॉजी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1999 में की गई थी।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 82.56 नंबरों के साथ चौथी रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि आईआईटी, कानपुर एक सरकारी इंस्टीट्यूट है, जिसकी स्थापना 1959 में की गई थी। यहां से पासआउट छात्रों को निश्चित तौर पर एक अच्छी नौकरी मिल जाती है।

जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा

जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में कुल 40.5 नंबरों के साथ 94वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 2001 में की गई थी।

दयालबाग शैक्षिक संस्थान, आगरा

दयालबाग शैक्षिक संस्थान, आगरा को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 38.26 नंबरों के साथ 120वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि दयालबाग शैक्षिक संस्थान की स्थापना 1981 में की गई थी।

NIET, ग्रेटर नोएडा

नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 37.2 नंबरों के साथ 145वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि एनआईईटी की स्थापना 2001 में की गई थी।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी (IIT, BHU) को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में कुल 63.51 नंबरों के साथ 13वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि IIT, वारणसी एक सरकारी इंस्टीट्यूट है जिसकी स्थापना 1919 में की गई थी।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा

गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा को NIRF रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में कुल 36.89 नंबरों के साथ 147वीं रैंक हासिल हुई है। आपको बता दें कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 2011 में की गई थी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement