Uttar Pradesh School bandh: देश के कई हिस्सों में इन दिनों खूब कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। ऐसे में यूपी भी कड़ाके की सर्दी और भीषण शीतलहर की चपेट झेल रहा है। जिसके कारण लोग घरों में कैद हैं। कई दिनों से यूपी के कई जिलों में सूरज नजर नहीं आ रहा है। इसी कारण कई जिलों में पहले से ही छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं। इसी सिलसिले में अब एक और जिले ने अपने यहां कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है।
कब तक के लिए बंद किए गए स्कूल?
जिले का नाम है लखीमपुर खीरी, यहां के जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जारी आदेश में डीआईओएस की ओर से कहा गया कि सर्दी के कारण सभी बोर्डों की नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित की जा रही हैं। हालांकि यदि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम या प्री बोर्ड परीक्षाओं को समय पहले से ही निर्धारित है तो उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को समय पर बुलाने की अनुमति है।
लखनऊ में कब तक हैं बंद
इससे पहले प्रदेश की राजधानी में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रहने का आदेश दिया गया है। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी डीएम ने निर्देश जारी किया था। इसके आदेश में कहा गया था कि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई करेंगे। वहीं, 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इसके बाद फर्रुखाबाद जिले में भी छुट्टी का आदेश जारी किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया था। आगे कहा गया था कि जिले में भीषण ठंड पड़ रही, इस कारण यह फैसला लिया गया है।