उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPBPB ने हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर, सहायक ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के लिए परीक्षा शहर सूची जारी कर दी है। उम्मीदवार परीक्षा शहर और ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। ।
जानकारी दे दें कि वर्कशॉप हैंड के लिए परीक्षा 20 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। हेड ऑपरेटर / हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) परीक्षा 30 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए परीक्षा 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
यूपीपीबीपीबी एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर नोटिस टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, "उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक)/सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती-2022 हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा के शहर एवं तिथि की जानकारी एवं नमूना परीक्षण के लिंक पर क्लिक करें।"
- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- इतना करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
डायरेक्ट लिंक- https://upprpbrp.onlinereg.in/
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर के अलावा और क्या है खास
इस राज्य में JEO और JA पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुए आवेदन; पढ़ें हर डिटेल