UP Police Constable Recruitment: जिन कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया था उन सभी के लिए ये खबर फायदमंद साबित हो सकती है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। एक बार जारी होने के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होगा? चलिए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं।
जो कैंडिडेट्स इस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफलता का परचम लहराएंगे , वे ही अगले चरण के लिए एलिजिबिल होंगे। अब सवाल है कि फिजिकल टेस्ट में क्या होगा? तो बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हाइट, वजन, सीना, मेडिकल आदि कई शारीरिक माप होते हैं।
कितनी होनी चाहिए हाइट?
पुरुषों की हाइट
- सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुषों के लिए 168 सेमी. हाइट होनी चाहिए।
- वहीं, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 160 सेमी होनी चाहिए।
महिलाओं की हाइट
- सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेमी. हाइट होनी चाहिए।
- वहीं, एसटी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए 1147 सेमी होनी चाहिए।
कितना होना चाहिए सीना?
- सामान्य और एससी वर्ग के पुरुषों का सीना 77 सेमी चौड़ा और फुलाने पर 84 सेमी होना चाहिए।
- वहीं, एसटी कैंडिडेट्स के लिए का सीना 77 सेमी चौड़ा और फुलाने पर 82 सेमी होना चहिए।
कितने किलोमीटर की होगी दौड़?
पुरूष उम्मीदवारों को 4800 मीटर या 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है। वहीं, महिला उम्मीदवारों को 2400 मीटर(2.4 किमी) की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है।
बता दें कि हाल में ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पूरे उत्तर प्रदेश में कड़े प्रबंधों के बीच आयोजन किया गया था। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार उसे चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें पूरी डिटेल