उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन यानी आज का एग्जाम भी पूरे यूपी में कंप्लीट हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPRPB ने परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स की संख्या और उनकी उपस्थिति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। UPPRPB ने आंकड़ों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशिलयल हैंडल से शेयर किया है। जारी किए गए आंकड़ों में कैंडिडेट्स की अनुपस्थिति का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) की तरफ से साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक तीसरे दिन की परीक्षा में पहली और दूसरी शिफ्ट में कैंडिडेट्स की संख्या क्रमश: 481836 और 481835, कुल 963671 है। इसके अलावा, कुल 820150 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए। वहीं, पहली और दूसरी शिफ्ट में क्रमश: 337647 और 341120 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित रहे। प्रतिशत में बात करें तो 70.08 परसेंट पहली पाली में, और 70.80 परसेंट दूसरी पाली में उपस्थित रहे। अगर टोटल की बात करें तो दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 6,78,767 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।
- पहली शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481836
- दूसरी शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481835
- पहली शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 367647
- दूसरी शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 341120
- कुल प्रवेश पत्र डाउनलोड- 8,20,150
- गलत अभ्यर्थी- 185( पहली पाली में- 84, दूसरी पाली में- 101)
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 9,63,671 कैंडिडेट्स में से 6,78,767 उम्मीदवार ही तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, अगर बात अनुपस्थिति की करें तो 2.50 लाख से अधिक कैंडिडेट्स परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
जानकारी दे दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एग्जाम सेंटर के बाहर उम्मीदवारों की कड़ी चैकिंग के बाद ही उनको प्रेवेश दिया जा रहा। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि यह परीक्षा पांच दिनों में यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंटर के बाहर कड़ी चेकिंग, राखियां और कलावे भी काटे