यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड यानी UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली है। एग्जाम 23 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर जानकारी दी है। साथ ही यह भी बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी स्लिप
यूपी पुलिस बोर्ड ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कल यानी 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा कि यह (एग्जाम सिटी स्लिप) एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम से 3-3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एग्जाम सिटी स्लिप से आप अपने परीक्षा केंद्र का शहर देख सकते हैं, जिससे आप उस शहर जानें की पूरी तरह तैयारी कर सकें।
दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क
पुलिस बोर्ड ने आगे कहा कि अगर किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो वे हेल्पलाइन नंबर 8867789192 या 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि परीक्षा 23,24,25 अगस्त और 30, 31 अगस्त तक 5 दिनों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
ये भी पढ़ें:
NEET PG 2024: कब आएंगे नीट पीजी के रिजल्ट, कितना हो सकता है कटऑफ? यहां जानें