यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवार तैयार हैं, 23 अगस्त यानी शुक्रवार को परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा 2 पाली में आयोजित की जाएगी पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा 5 दिन 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जानी है। ऐसे में उम्मीदवारों को अपने-अपने एग्जाम सेंटर वाले शहर में पहुंचना होगा।
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
अक्सर देखा गया है कि एग्जाम के दौरान खासा भीड़ बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो जाती है, और ट्रेन की कमी के कारण उन्हें कोचों में भर के जाना पड़ता है। ऐसे में किसी को कोई दिक्कत न हो इसीलिए रेलवे ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के मद्देनजर खास इंतजाम किया है। उत्तर मध्य रेलवे ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मद्देनजर कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।
कहां से चलेगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01809 झांसी से बांदा और ट्रेन नंबर 01810 बांदा से झांसी 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01815 झांसी से मानिकपुर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 22441 चित्रकूट से कानपुर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01813 झांसी से कानपुर और ट्रेन नंबर 01814 कानपुर से झांसी 23,24,25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज से झांसी 23,24,25,30 और 31 अगस्त को चलाई जाएगी।
ये भी हैं ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा, परीक्षा को देखते हुए 10 जनरल कैटेगरी के कोचों के साथ स्पेशल ट्रेन की दो रैक दोपहर और शाम को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर, ललितपुर-कानपुर और महोबा–प्रयागराज स्टेशनों के बीच कई स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलाई जाएगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनें आप लिस्ट में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
बदलापुर घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को दिया ये निर्देश, जानें क्या कहा