यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने फ्री बस सुविधा का इंतजाम किया है। राज्य परिवहन निगम की सभी कैटेगरी की बसों में अभ्यर्थियों को फ्री में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर रोडवेज के अफसरों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अभ्यर्थियों की तदाद को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने के साथ ही विभिन्न रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग ने 200 बसों को रिजर्व में रखा गया है। इन बसों में फ्री यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड परिचालक को दिखाने होंगे।
कब से शुरू होगी सेवा?
परिवहन विभाग के अनुसार, 21 अगस्त की रात 12 बजे से यह बस सेवा शुरू कर दी गई है, जो 22, 23, 24, 25 व 26 अगस्त तक चलती रहेगी। फिर दूसरे चरण में यह सेवा 28 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होगी जो एक सितंबर तक चलेगी। ध्यान रहे कि यात्रा के दौरान उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी आने और जाने के लिए परिचालक को देनी होगी।
कहां से किस रूट की बसें?
- सिविल लाइन बस अड्डा- गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर
- लीडररोड बस अड्डा- कानपुर, कौशांबी, फतेहपुर,
- जीरोरोड बस अड्डा- मिर्जापुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा महोबा
स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं
इसके साथ ही रेलवे ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसकी जानकारी उम्मीदवार पास के नजदीकी रेलवे स्टेशन से भी ले सकते हैं। यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें: