Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने कैसे जाएं फ्री, सरकार ने कौन-से किए हैं खास इंतजाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने कैसे जाएं फ्री, सरकार ने कौन-से किए हैं खास इंतजाम

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती को लेकर योगी सरकार सख्त है। साथ ही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने उम्मीदवारों के लिए फ्री बस सर्विस के लिए कई बसें चलाई हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: August 22, 2024 15:44 IST
UP Police Constable Recruitment Exam- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO UP Police Constable Recruitment Exam

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने फ्री बस सुविधा का इंतजाम किया है। राज्य परिवहन निगम की सभी कैटेगरी की बसों में अभ्यर्थियों को फ्री में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर रोडवेज के अफसरों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अभ्यर्थियों की तदाद को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने के साथ ही विभिन्न रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। विभाग ने 200 बसों को रिजर्व में रखा गया है। इन बसों में फ्री यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड परिचालक को दिखाने होंगे।

कब से शुरू होगी सेवा?

परिवहन विभाग के अनुसार, 21 अगस्त की रात 12 बजे से यह बस सेवा शुरू कर दी गई है, जो 22, 23, 24, 25 व 26 अगस्त तक चलती रहेगी। फिर दूसरे चरण में यह सेवा 28 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होगी जो एक सितंबर तक चलेगी। ध्यान रहे कि यात्रा के दौरान उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी आने और जाने के लिए परिचालक को देनी होगी।

कहां से किस रूट की बसें?

  • सिविल लाइन बस अड्डा- गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर
  • लीडररोड बस अड्डा- कानपुर, कौशांबी, फतेहपुर, 
  • जीरोरोड बस अड्डा- मिर्जापुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा महोबा

स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं

इसके साथ ही रेलवे ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसकी जानकारी उम्मीदवार पास के नजदीकी रेलवे स्टेशन से भी ले सकते हैं। यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा: बस नहीं मिल रही, परेशान न हो रेलवे ने इन जगहों से चलाई स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement