उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की Answer Key को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को संपन्न लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। आगे कहा कि आंसर-की पर आपत्ति 11 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक दी गई सारणी के मुताबिक की जा सकेंगी।
नोटिस में क्या कहा?
नोटिस में बोर्ड ने कहा कि 23 अगस्त को हुई दोनों पालियों की परीक्षा के लिए आपत्ति 11 सितंबर से शुरू होगी, जो 15 सितंबर की रात 12 बजे तक की जा सकेगी। ऐसे ही 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 12 सितंबर से 16 सितंबर तक, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 13 सितंबर से 17 सितंबर तक, 30 अगस्त की परीक्षा के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर तक और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 15 सितंबर से 19 सितंबर रात 12 बजे तक इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।
कब जारी होंगे आंसर-की?
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कल 23 अगस्त के लिए आंसर-की जारी हो सकती है, ऐसे ही आपत्ति शुरू होने की तारीख पर सभी परीक्षा तारीखों के लिए आंसर-की जारी की जाएगी यानी कि 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 12 सितंबर, 25 अगस्त के लिए 13 सितंबर, 30 अगस्त के लिए 14 सितंबर और 31 अगस्त के लिए 15 सितंबर को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आंसर-की जारी हो सकती है।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए पड़ेगी इसकी जरूरत
आगे बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में कोई विसंगति मिलती है तो वे अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख /सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र/आंसर-की देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में 11-12 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, यहां जानें क्यों?