यूपी पुलिस कांस्टबेल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन का एग्जाम आज यानी 24 अगस्त को समूचे उत्तर प्रदेश में संपन्न हो चुका है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स की संख्या और उनकी उपस्थिति के आंकड़े को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन कैंडिडेट्स की अनुपस्थिति का आंकड़ा बेहद अचरज भरा है।
क्या हैं आंकड़े?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा साझा किए आंकड़े के अनुसार दूसरे दिन की परीक्षा में पहली और दूसरी शिफ्ट में अभ्यर्थियों की संख्या क्रमश: 481838 और 481838, कुल 963676 है। इसके अलावा, कुल 824573 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए। वहीं, पहली और दूसरी शिफ्ट में क्रमश: 321322 और 336121 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित रहे। अगर टोटल की बात करें तो दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 657443 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए।
- पहली शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481838
- दूसरी शिफ्ट में कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 481838
- पहली शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 321322
- दूसरी शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या- 336121
- कुल प्रवेश पत्र डाउनलोड- 8,24,573
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 963676 कैंडिडेट्स में से 6,57,443 उम्मीदवार ही दसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, अगर बात अनुपस्थिति की करें तो लगभग 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार पहले दिन राज्य भर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें कि परीक्षा पांच दिन यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
ये भी पढ़ें- UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें